श्रीनगर 12 फरवरी।श्रीनगर के करन नगर में आतंकियों से मुठभेड़ में सीआरपीएफ़ का एक जवान शहीद हो गया है।
पुलिस के अनुसार दो आतंकी एक इमारत में छिपे हैं।सीआरपीएफ़ ने इमारत को चारों ओर से घेर लिया है और दोनों ओर से फ़ायरिंग जारी है।इससे पहले सीआरपीएफ कैंप में आतंकी हमले की एक कोशिश को नाकाम कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दो आतंकी करन नगर में दिखे थे जो संतरी की फायरिंग के बाद वहां से भाग गए। संतरी ने करन नगर इलाके में तड़के 4.30 बजे के आसपास दो आतंकवादियों को बैग और एक-47 राइफल्स के साथ सीआरपीएफ के 23 बटालियन शिविर में घुसने की कोशिश करते देखा था। संतरी ने दोनों आतंकियों को देखकर गोली चलाई जिसके बाद दोनों फरार हो गए।सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया है।खबरों के मुताबिक दोनो आतंकी एक मकान में छिपे हुए है।इसे सीआरपीएफ ने घेर रखा है।