रायपुर, 19 अगस्त।पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.राजीव गांधी की जयंती पर कल छत्तीसगढ़ में किसानों, तेंदूपत्ता संग्राहकों और गोबर विक्रेताओं के खाते में 1737.50 करोड़ रुपए की राशि का सीधे अंतरण होगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस राशि में से धान, गन्ना और मक्का उत्पादक 19 लाख किसानों को ‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना’ के तहत 1500 करोड़ रूपए की दूसरी किश्त की राशि का आनलाईन अंतरण करेंगे। इसके अलावा श्री बघेल गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रेताओं को 4 करोड़ 50 लाख रूपए की राशि और तेंदूपत्ता संग्राहकों को वर्ष 2018 के प्रोत्साहन पारिश्रमिक के रूप में 232.81 करोड़ की राशि उनके खातों में अंतरित करेंगे।
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में दोपहर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होंगे।इस मौके पर राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India