Wednesday , September 17 2025

भूपेश एवं महंत सहित मंत्रियों ने ली सद्भावना दिवस की शपथ

रायपुर,20 अगस्त। छत्तीसगढ़ में आज पूर्व प्रधानमंत्री, भारतरत्न राजीव गांधी की जयंती सद्भावना दिवस के रूप में मनायी गई।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत सहित मंत्रिमंडल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कार्यक्रम में सद्भावना दिवस की शपथ ली।इसके पहले उन्होंने स्व.श्री  गांधी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्री बघेल एवं श्री महंत सहित मंत्रिमंडल के सदस्यों ने शपथ लिया कि वे जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म या भाषा का भेदभाव किए बिना देश के सभी नागरिकों में भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करेंगे।हिंसा का सहारा लिये बिना हर मतभेद को बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाएंगे।