Thursday , November 27 2025

नीतीश के नेतृत्व में बिहार में भाजपा उतरेंगी चुनाव में

पटना 23 अगस्त।भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्‍व में लडेगी।

श्री नड्डा ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बिहार कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए आज कहा कि राज्‍य में भाजपा,जनतादल यूनाइटेड और लोक जनशक्ति पार्टी का गठबंधन बरकरार है और तीनों दल मिलकर चुनाव लडेंगे।

  भाजपा अध्‍यक्ष ने कहा कि विपक्ष के पास न तो विचारधारा है और न ही लोगों की सेवा करने की इच्‍छा है।उन्होने इस अवसर पर प्रधानमंत्री के आत्‍मनिर्भर भारत अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी मखाना उद्योग,मधुबनी पेंटिंग और भागलपुर के रेशम उद्योग की प्रगति चाहती है।