Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / जेईई और नीट के परीक्षार्थियों के लिए निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था के निर्देश

जेईई और नीट के परीक्षार्थियों के लिए निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था के निर्देश

रायपुर, 30 अगस्त।छत्तीसगढ़ के  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी जिला कलेक्टरों को जेईई तथा नीट  के परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केन्द्रों तक लाने और उनकी वापसी के लिए निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था के निर्देश हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला कलेक्टरों को परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर आवश्यकतानुसार बस, मिनीबस, जीप आदि वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है।कलेक्टरों को इसके लिए जिला नोडल अधिकारी नियुक्त करने और क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) तथा जिला परिवहन कार्यालय (डीटीओ) से इस संबंध में समन्वय करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टरों को जारी निर्देशों में कहा है कि लॉकडाउन के कारण बस सेवा संचालित नहीं हो रही है।इस कारण बस ऑपरेटरों से तत्काल बसों की व्यवस्था कराई जाए।परीक्षा में शामिल हो रही छात्राओं के साथ उनके एक अभिभावक को भी यात्रा की अनुमति होगी, यात्रा निःशुल्क होगी और इसके लिए कोई राशि नहीं ली जाएगी। इसका व्यय राज्य शासन द्वारा वहन किया जाएगा।

राज्य में लगभग 13 हजार 500 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। प्रदेश में इस परीक्षा के लिए पांच केन्द्र बनाए गए हैं।