Thursday , September 18 2025

रमन ने इन्दौर-जगन्नाथपुरी हमसफर एक्सप्रेस शुरू होने पर खुशी जताई

रायपुर 13 मई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने इन्दौर-जगन्नाथपुरी नई साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन के आज हुए शुभारंभ पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता को भी इस नयी ट्रेन का लाभ मिलेगा।

डॉ.सिंह ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि अब छत्तीसगढ़ के लोगों को अहमदाबाद-जगन्नाथपुरी नियमित एक्सप्रेस के बाद तीर्थ यात्रा के लिए एक नयी साप्ताहिक रेलगाड़ी भी उपलब्ध हो गयी है। इतना ही नहीं बल्कि इस नयी रेलगाड़ी के जरिए छत्तीसगढ़ के लोगों को मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इन्दौर तक यात्रा के लिए एक वैकल्पिक सुविधा भी मिलने लगेगी।

यह साप्ताहिक ट्रेन प्रत्येक मंगलवार और बुधवार को चलेगी।इसका औपचारिक परिचालन 22 मई को इन्दौर से और बुधवार 23 मई को जगन्नाथपुरी से शुरू होगा। यह ट्रेन छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर और राजधानी रायपुर से होकर चलेगी।