Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / जम्मू कश्मी‍र में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए

जम्मू कश्मी‍र में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए

श्रीनगर 30 अगस्त।केन्‍द्र-शासित प्रदेश जम्‍मू कश्‍मीर में श्रीनगर के बाहरी इलाके में कल रातभर चली मुठभेड़ में आंतकी गुट लश्‍कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए और एक पुलिस अधिकारी शहीद हो गया।

पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि श्रीनगर के पंथा चौक पर मुठभेड़ में पुलिस के उप-निरी‍क्षक बाबू राम शहीद हो गए।उन्होने बताया कि कल रात पंथा चौक पर मोटरसाइकिल पर सवार तीन आंतकवादियों ने एक नाका चौकी पर तैनात पुलिस दल से हथियार छीनने की कोशिश की। सतर्क पुलिस बल ने इसे नाकाम कर दिया।

उन्‍होंने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकवादी लश्‍कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे।