पटना 07 अक्टूबर।बिहार में आयकर विभाग ने बेनामी सौदे और कर चोरी मामले में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी बेटी हेमा यादव के पटना स्थित तीन भूखंड अस्थायी रूप से जब्त कर लिये हैं। ये भूखंड पटना जिले में दानापुर और फुलवारी शरीफ में हैं।
आयकर विभाग ने इस संबंध में स्थानीय रजिस्ट्री कार्यालय को सूचित कर दिया है। भूखंडों को जब्त किये जाने के बाद श्रीमती राबड़ी देवी और उनकी पुत्री इन्हें बेच नहीं सकेंगी।उन्हें ये भूखंड उपहार के रूप में दो लोगों ललन चौधरी और हृदयानंद चैधरी से मिले थे।
आयकर विभाग पहले ही इन दोनों से पूछताछ कर चुका है।