Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी के निधन पर भूपेश ने किया दुख व्यक्त

पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी के निधन पर भूपेश ने किया दुख व्यक्त

रायपुर 31 अगस्त।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरा शोक जताते हुए इसे राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।

श्री बघेल ने यहां जारी शोक संदेश में कहा कि श्री मुखर्जी ने अपने लंबे राजनैतिक जीवन में देश की उन्नति और समाज के हर वर्ग के हित के लिए कार्य करते हुए अपना अभूतपूर्व योगदान दिया। उनका निधन राष्ट्रीय क्षति है, इस कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकेगा।

उन्होने शोक सतंप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि श्री मुखर्जी की यादें छत्तीसगढ़ से भी जुड़ी हुई हैं।उन्होंने वर्ष 2007 में विदेश मंत्री रहते हुए राजधानी रायपुर में नवीन पासपोर्ट कार्यालय का उद्घाटन किया। राष्ट्रपति के पद पर रहते हुए वर्ष 2012 में राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही उन्होंने नए मंत्रालय परिसर का उद्घाटन, स्वामी विवेकानन्द हवाई अड्डा रायपुर में नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया था।