Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / केरल में हुई जोरदार वर्षा से भारी नुकसान

केरल में हुई जोरदार वर्षा से भारी नुकसान

(फाइल फोटो)

त्रिरूवंतपुरम 04 जुलाई।केरल में आज कई स्‍थानों पर तेज वर्षा के कारण कई घरों, फसलों और संपत्तियों को बडे पैमाने पर नुकसान हुआ।

    राज्य में कल रात से हो रही वर्षा के कारण कई पेड गिर गए हैं, मकान ढह गए हैं और निचले इलाकों में जल भराव हुआ है। पलक्‍कड में आज वर्षा से जुडी घटना में एक महिला की मौत हो गई। केरल सरकार ने स्थिति की निगरानी के लिए सभी जिलों और ताल्‍लुक मुख्‍यालयों में नियंत्रण कक्ष स्‍थापित किए हैं।

     मौसम विभाग ने राज्‍य के 12 जिलों में अत्‍यधिक तेज वर्षा की आशंका व्‍यक्‍त की है। कन्‍नूर और त्रिशूर जिला प्रशासन ने सावधानी के तौर पर सभी शैक्षिक संस्‍थानों में कल अवकाश की घोषणा की है। कासरगोड जिले में भी व्‍यावसायिक महाविद्यालयों को छोडक सभी शैक्षिक संस्‍थान बंद रहेंगे।