Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / एनसीबी ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को किया गिरफ्तार

एनसीबी ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को किया गिरफ्तार

मुम्बई 08 सितम्बर।नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) ने फिल्‍म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सिलसिले में नशीले पदार्थ की जांच सेजुडे मामले में रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया है।

रिया चक्रवर्ती को तीन दिन की पूछताछ के बाद आज गिरफ्तार किया गया।इस मामले में उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, सुशांत के घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा और नौकर दीपेश सावंत को पिछले हफ्ते ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

फिल्‍म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरों(सीबीआई) भी कर रही है।बिहार सरकार की संस्तुति पर मोदी सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौपी है।