Sunday , November 10 2024
Home / MainSlide / भारत अपने शत्रुओं को उचित जवाब देने में हैं सक्षम- मोदी

भारत अपने शत्रुओं को उचित जवाब देने में हैं सक्षम- मोदी

नई दिल्ली 28 जून।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन का नाम लिए बगैर उसकी ओर इशारा करते हुए कहा कि भारत मित्रता की भावना का सम्‍मान करता है और अपने शत्रुओं को उचित जवाब देने में भी सक्षम है।

श्री मोदी ने आज आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में कहा कि हमारे वीर सैनिकों ने साबित कर दिया है कि वे अपनी मातृभूमि के गौरव और मान-सम्‍मान पर किसी को बुरी नजर नहीं डालने देंगे।उन्होने कहा कि भारत हमेशा ही ऐतिहासिक रूप से सभी आपदाओं और चुनौतियों पर विजय हासिल कर और ज्‍यादा निखरकर सामने आया है।

उन्होने कहा कि हमारे जो वीर जवान शहीद हुए हैं उनके शौर्य को पूरा देश नमन कर रहा है। इन सैनिकों के परिवारों की तरह ही हर भारतीय उन्‍हें खोने का दर्द का अनुभव कर रहा है। श्री मोदी ने बिहार के शहीद जवान कुंदन कुमार के पिता का उल्‍लेख करते हुए कहा कि वे अपने पोतों को भी देश की रक्षा के लिए सेना में भेजना चाहते हैं।शहीदों के परिवारों की यह भावना अनुकरणीय है।

श्री मोदी ने कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए जिस संकल्‍प के साथ हमारे जवानों ने बलिदान दिया है वही हमारे जीवन का ध्‍येय होना चाहिए।उन्होने कहा कि देश आत्‍मनिर्भर बने, यही हमारे शहीदों को सच्‍ची श्रद्धांजलि होगी। प्रधानमंत्री ने रक्षा क्षेत्र की तैयारी के महत्‍व का भी उल्‍लेख किया। श्री मोदी ने कहा कि कोई भी मिशन जन भागीदारी के बिना सफल नहीं हो सकता।