नई दिल्ली 23 दिसम्बर।राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(एनडीए)के सहयोगी दलों भारतीय जनता पार्टी, जनता दल यूनाइटेड और लोक जनशक्ति पार्टी के बीच अगले लोकसभा चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा हो गया है।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। लोक जनशक्ति पार्टी 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
तीनों पार्टियों को भरोसा है कि 2019 के चुनाव में 14 से भी ज्यादा सीटें बिहार में एनडीए का गठबंधन जीतेगा और फिर से एक बार केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी। इस विषय पर तीनों पार्टियों के नेताओं ने अपनी श्रद्धा व्यक्त की है।
सम्मेलन में जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख रामविलास पासवान भी मौजूद थे।श्री शाह ने कहा कि श्री पासवान को राज्यसभा के जरिए संसद भेजा जायेगा।उन्होंने कहा कि कौन सी पार्टी किस सीट से चुनाव लड़ेगी, इसकी घोषणा भी जल्द ही की जायेगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India