Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / श्रम संहिता संबंधी तीन विधेयक पारित

श्रम संहिता संबंधी तीन विधेयक पारित

नई दिल्ली 23 सितम्बर।संसद ने श्रमिकों के कल्‍याण और सुरक्षा के लिए श्रम संहिता संबंधी तीन विधेयक पारित कर दिए हैं। राज्‍यसभा ने इन विधेयकों को आज स्‍वीकृति दी जबकि लोकसभा ने इन्‍हें कल पारित किया था।

पहले विधेयक, व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्य-स्थिति संहिता 2020 में किसी प्रतिष्‍ठान में नियुक्‍त व्‍यक्तियों की व्‍यावसायिक सुरक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य और कार्य करने की दशाओं को विनियमित करने का प्रावधान है।

दूसरे विधेयक, औद्योगिक संबंध संहिता 2020 में कर्मचारी संघ, औद्योगिक प्रतिष्‍ठान या उपक्रम में रोज़गार की दशाओं, औद्योगिक विवादों की जांच और निपटान संबंधी कानून को संशोधित किया गया है।

तीसरे विधेयक, सामाजिक सुरक्षा संहिता 2020 के तहत देश में कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा संबंधी कानूनों को संशोधित किया गया है।