 रायपुर 25 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मरवाही विधानसभा सीट पर आज चुनावों कार्यक्रमों की घोषणा होने की चर्चा के बीच नगर पंचायत गौरेला और पेन्ड्रा को नगर पालिका का दर्जा देने का ऐलान किया है।
रायपुर 25 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मरवाही विधानसभा सीट पर आज चुनावों कार्यक्रमों की घोषणा होने की चर्चा के बीच नगर पंचायत गौरेला और पेन्ड्रा को नगर पालिका का दर्जा देने का ऐलान किया है।
सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार राजस्व मंत्री और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने दोनो नगर पंचायतों के नागरिकों की भावनाओं से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया।श्री बघेल ने जनभावनाओं को देखते हुए इन दोनों ही नगर पंचायतों को नगर पालिका का दर्जा देने की घोषणा की।
ज्ञातव्य हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के कारण मरवाही विधानसभा सीट रिक्त है। इस सीट पर कभी भी उप चुनाव हो सकते है।यह सीट लम्बे अर्से से जोगी परिवार के कब्जे में रही है। सत्तारूढ़ कांग्रेस ने इस सीट पर कब्जे के लिए ताकत झोंक रखी है।दोनो नगर पंचायतों को नगरपालिका बनाने की घोषणा भी इसी परिपेक्ष्य में मानी जा रही है।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					