Friday , September 19 2025

खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा अस्थाई रूप से रोकी गई

श्रीनगर 29 जून।जम्मू कश्मीर में कल रात से भारी बारिश से फिसलन होने के कारण बालतल और पहलगाम के रास्‍ते अमरनाथ यात्रा अस्‍थाई रूप से रोक दी गई है।

आज सवेरे करीब 12 सौ तीर्थयात्री पहलगाम के रास्‍ते रवाना हुए थे।स्थिति ठीक होने पर यात्रा फिर शुरू की जाएगी।केवल एक हजार से अधिक यात्रियों ने कल शाम तक पवित्र गुफा में हाजिरी देकर शिवलिंग के दर्शन किए।

राज्‍यपाल एन एन वोहरा जो श्री अमरनाथ साईनबोर्ड के अध्‍यक्ष भी हैं, यात्रा के सुचारू संचालन और सभी आने वाले तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए समग्र व्‍यवस्‍था और संबंधित मामलों की चौबीसों घंटें निगरानी कर रहे हैं। इस वर्ष दो लाख 12 हजार से अधिक लोगों ने यात्रा के लिए अग्रिम पंजीकरण कर लिया है।