Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / देश में पिछले 24 घंटे में मिले 80472 नए संक्रमित मरीज

देश में पिछले 24 घंटे में मिले 80472 नए संक्रमित मरीज

नई दिल्ली 30 सितम्बर।देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से 80472 लोगों के संक्रमित होने के साथ ही संक्रमित लोगों का आंकडा 62 लाख को पार कर गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि स्वस्थ लोगों की संख्या 51 लाख 87 हजार 825 होने के साथ ठीक होने की दर 83.33प्रतिशत हो गई है।

कोविड से कुल संक्रमित लोगों की संख्या 62 लाख 25 हजार 763 हो गई है। संक्रमण से एक दिन में  1179 लोगों की मौत हुई है।मृतकों की संख्या 97 हजार 497 हो गई है।
वर्तमान में देश में कोरोना के नौ लाख 40 हजार 441 रोगी हैं जो कि कुल संक्रमित लोगों  का 15.11 प्रतिशत है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार कल  दस लाख 86 हजार 688 कोविड जांच की गई।  अब तक सात करोड 41 लाख 96 हजार 729 जांच की जा चुकी है।