Friday , April 11 2025
Home / MainSlide / बिहार में चुनाव के पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी

बिहार में चुनाव के पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी

पटना 01 अक्टूबर।बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अधिसूचना आज कर दी गई है। इसके साथ ही उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण के लिए मतदान 28 अक्तूबर को राज्य के 16 जिलों की 71 सीटों पर होगा। इस चरण में नामांकन भरने की अंतिम तिथि 08 अक्टूबर है और नामांकनपत्रों की जांच 9 अक्टूबर को होगी। 12 अक्तूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

इस चरण में अधिकांश क्षेत्र नक्सल प्रभावित हैं और सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील हैं। कोविड के मद्देनजर चुनाव आयोग ने पहली बार उम्मीदवारों को ऑनलाइन नामांकन पत्र दाखिल करने का विकल्प दिया है।