Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / भारतीदासन ने आयुक्त जनसम्पर्क का पदभार किया ग्रहण

भारतीदासन ने आयुक्त जनसम्पर्क का पदभार किया ग्रहण

रायपुर 07 जून।भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉ.एस.भारतीदासन ने आज जनसम्पर्क संचालनालय के आयुक्त-सह-संचालक तथा छत्तीसगढ़ संवाद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पदभार ग्रहण किया।

श्री भारतीदासन इसके पहले उन्होंने महानदी भवन मंत्रालय में विशेष सचिव मुख्यमंत्री, विशेष सचिव कृषि विभाग (उद्यानिकी, मत्स्य पालन, दुग्धपालन, गौठान का स्वतंत्र प्रभार), नोडल अधिकारी नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी एवं छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना का पदभार भी ग्रहण  किया। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2006 बैच के अधिकारी डॉ.एस.भारतीदासन इसके पूर्व राजधानी रायपुर सहित सूरजपुर और जांजगीर-चांपा जिले के कलेक्टर के पद पर कार्य कर चुके हैं।

डॉ.एस.भारतीदासन ने  पदभार ग्रहण करने के बाद जनसम्पर्क विभाग तथा छत्तीसगढ़ संवाद के अधिकारियों से बैठक लेकर परिचय प्राप्त किया और विभागीय गतिविधियों की जानकारी ली।इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग के संयुक्त सचिव और अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ संवाद  उमेश मिश्रा, जनसम्पर्क संचालनालय के अपर संचालक जे.एल.दरियो, श्रीमती जमुना सांडिया और उमेश मिश्रा, संयुक्त संचालक संजीव तिवारी,आलोक देव,संतोष मौर्य सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।