भागलपुर 23 अक्टूबर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आरोप लगाया कि जो पार्टियां बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के खिलाफ खड़ी हैं वे देश के विकास की विरोधी हैं।
श्री मोदी ने आज यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बिहार के पिछले शासनकाल की आलोचना की।श्री मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल के 15 साल के पिछले शासनकाल को अपराध और लूट का काल बताया। श्री मोदी ने विकास की दिशा में बिहार की निरन्तर प्रगति सुनिश्चित करने के लिए लोगों से एनडीए के पक्ष में वोट डालने का आग्रह किया।
श्री मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर आरोप लगाया कि वे बिहार की जनता और उनके सम्मान के साथ धोखा कर रहे हैं। उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को एक और कार्यकाल के लिए काम करने का मौका देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग यह भली-भांति जानते हैं कि राज्य के तीव्र विकास के लिए श्री नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाना ज़रूरी है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India