Saturday , April 27 2024
Home / MainSlide / देश में 70 लाख से अधिक लोग कोविड संक्रमण से हुए स्वस्थ

देश में 70 लाख से अधिक लोग कोविड संक्रमण से हुए स्वस्थ

नई दिल्ली 24 अक्टूबर।देश में 70 लाख से अधिक लोग कोविड संक्रमण से स्वस्थ हो गये हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 67 हजार से अधिक लोग स्‍वस्‍थ हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 10 राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों में कुल संख्‍या के 81 प्रतिशत लोग ठीक हुए हैं। इसमें महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आन्‍ध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्‍तीसगढ, उत्‍तरप्रदेश, राजस्‍थान और दिल्‍ली शामिल हैं। इन राज्‍यों में देश के 48 प्रतिशत से अधिक सक्रिय मामले हैं। देश में स्‍वस्‍थ होने वालों की दर 89.78 प्रतिशत है। फिलहाल देश में कुल 6 लाख, 80 हजार मरीज हैं।

पिछले 24 घंटे में 53 हजार 370 नये मरीज सामने आए हैं। अब तक 78 लाख से अधिक लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं।मंत्रालय ने कहा कि भारत में प्रति दस लाख की आबादी में सबसे कम संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं।देश में इस महामारी से मरने वालों की दर 1.51 प्रतिशत है।यह विश्व में सबसे कम दर वाले देशों में से है।