Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में आकाश कुमार सेमीफाइनल में

विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में आकाश कुमार सेमीफाइनल में

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली 03 नवम्बर।सर्बिया के बेलग्राद में विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के आकाश कुमार ने 54 किलो भार वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्‍का कर लिया है।

सेमीफाइनल में कल आकाश का मुकाबला कजाकिस्तान के मख़मूद सेबरखान से होगा। आकाश ने क्वार्टर फाइनल के कल एक बड़ा उलटफेर करते हुए रियो ओलिंपिक्स के रजत पदक विजेता वेनेजुएला के योएल फिनोल को 5-0 से पराजित किया था।

प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले वह भारत के सातवें पुरुष मुक्केबाज होंगे। आकाश पहली बार इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं।