Saturday , November 2 2024
Home / MainSlide / अवैध बच्चा विक्रय में फंसी शानू मसीह के भाजपा और संघ से संबंध की हो जांच-कांग्रेस

अवैध बच्चा विक्रय में फंसी शानू मसीह के भाजपा और संघ से संबंध की हो जांच-कांग्रेस

रायपुर 23 सितम्बर।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने कहा कि कथित रूप से बच्चा बेचने और ग़लत ढंग से गोद देने के अवैध व्यवसाय से जुड़ी शानू मसीह की भूमिका और भाजपा संघ के साथ उनके नेताओं के संबंधों की जांच होनी चाहिए।

पूर्व महापौर एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता किरणमयी नायक एवं पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डा.राकेश गुप्ता ने आज यहां प्रेस कान्फ्रेंस में आरोप लगाया कि शानू मसीह नियमित रूप से डा.पूर्णेंदू सक्सेना के साथ काम कर रही थीं।उन्होने दावा किया कि उनके पास पुख़्ता जानकारी है कि शानू मसीह नियमित रूप से डॉ पूर्णेंदू सक्सेना के साथ काम कर रही थीं।उनका वित्तीय लेनदेन को संचालित करती थीं।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि वे बरसों से डॉ पूर्णेंदू सक्सेना के रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करती रहीं और यह बात उनकी जानकारी में नहीं रहे।अगर यह दुरुपयोग था तो डॉ पूर्णेंदू सक्सेना ने क्यों पुलिस में एफ़आईआर करवाने की जगह सिर्फ़ शिकायत क्यों करवाई ?उन्होंने इंडियन मेडिकल काउंसिल में इसकी शिकायत क्यों दर्ज नहीं करवाई ?

उन्होने कहा कि डॉ सक्सेना सिर्फ़ एक डॉक्टर नहीं हैं, बल्कि वे आरएसएस के सह प्रांताध्यक्ष हैं।इस कारण लगता है कि राज्य सरकार संघ के पदाधिकारी होने के नाते उन्हे बचाने की कोशिश कर रही है।उन्होने कहा कि जिन लोगों को बच्चा बेचा गया है या गोद दिया गया है उनकी पूरी जानकारी सार्वजनिक की जानी चाहिए और उन्हें भी अपराधियों की श्रेणी में रखा जाना चाहिए।