Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / भूपेश ने सात उत्कृष्ट पुलिस जवानों को शौर्य पदक से किया सम्मानित

भूपेश ने सात उत्कृष्ट पुलिस जवानों को शौर्य पदक से किया सम्मानित

रायपुर 01 नवम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य स्थापना दिवस पर आज राज्य अलंकरण समारोह में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदेश के सात पुलिस जवानों को शौर्य पदक से सम्मानित किया।

श्री बघेल ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी पुलिस जवानों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कानून व्यवस्था और जनसेवा के लिए पुरस्कार मिलना गौरव की बात है। पुरस्कार से अन्य पुलिस कर्मियों को भी प्रेरणा मिलती है।

मुख्यमंत्री द्वारा शौर्य पदक से सम्मानित होने वाले पुलिस जवानों में निरीक्षक श्री मोहसिन खान रायपुर, उपनिरीक्षक श्री जितेंद्र एसैया, सुकमा, सहायक उपनिरीक्षक श्री  गणेश करमरका, बीजापुर, प्रधान आरक्षक श्री रामलाल कश्यप, दंतेवाड़ा, प्रधान आरक्षक श्री कुटुम्ब राव दंतेवाड़ा, आरक्षक श्री देवा आनंदम, बीजापुर एवं आरक्षक श्री गोपी इस्ताम दंतेवाड़ा शामिल है।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डा.चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, मंत्री सर्वश्री ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर, डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।