Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / आईसीसी ने की ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप मुकाबलों के ग्रुप की घोषणा

आईसीसी ने की ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप मुकाबलों के ग्रुप की घोषणा

नई दिल्ली 17 जुलाई।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप मुकाबलों के ग्रुप की घोषणा कर दी है।

भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में हैं। आखिरी बार दोनों टीमों ने 2019 के एक-दिवसीय विश्‍वकप में आमने-सामने थी, जिसमें भारत की जीत हुई थी।

कोरोना महामारी के कारण ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच भारत के स्‍थान पर यूएई और ओमान में खेला जाएगा। ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्‍व कप का कार्यक्रम अगले हफ्ते जारी किए जाने की संभावना है। टूर्नामेंट का फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा।