गुण्डरदेही(बालोद)/दुर्ग 10अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज बोनस तिहार के अवसर पर गुण्डरदेही और दुर्ग में आयोजित कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना के तहत एक हजार से ज्यादा गरीब परिवारों की महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन, सिलेण्डर और डबल बर्नर चूल्हा वितरित किया।
डॉ. सिंह ने गुण्डरदेही के बोनस तिहार कार्यक्रम में 100 और दुर्ग के बोनस तिहार में एक हजार महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन दिए। श्रम विभाग की योजना के तहत 960 महिला श्रमिकों को मुफ्त साइकिल भी दी। इसके अलावा उन्होंने दुर्ग के कार्यक्रम में राज्य और केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत चार हजार 600 हितग्राहियों को 15 करोड़ 31 लाख रूपए की अनुदान सामग्री और चेक आदि का वितरण किया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू, लोकसभा सांसदविक्रम उसेंडी, विधायक राजेन्द्र कुमार राय और बालोद जिले के अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।