Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / बैगा समाज को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए सरकार प्रतिबद्ध-अकबर

बैगा समाज को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए सरकार प्रतिबद्ध-अकबर

कवर्धा 30 जनवरी।छत्तीसगढ़ के वन एवं  परिवहन मोहम्मद अकबर ने कहा कि विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति समाज को विकास के मुख्य धारा में जोड़ने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार प्रतिबद्ध है।इसके लिए उसने पहल भी शुरू कर दी है।

श्री अकबर ने आज आयोजित बैगा समाज के सम्मेलन में कहा कि प्रदेश का पहला कबीरधाम जिला है जहां सरकार की नई नीति के तहत जिले में निवासरत् बैगा समाज के शिक्षित सैकड़ों बैगा युवक-युवतियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार देते हुए शाला संगवारी के रूप में चयनित किया गया है। बैगा समाज के यह पढ़ी लिखी पीढ़ी अब शिक्षा की अलख जगा रही है।

उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के वनांचल और जंगलों के बीच रहने वाले वनवासियो, आदिवासी और विशेष पिछड़ी जनजातियों के सामाजिक तथा आर्थिक उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। वनांचल और जंगलों के बीच सदियों से निवास करने वाले लोगों के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए अनेक आयोजनाएं संचालित कर रही है। इसके अलावा उन्हे आर्थिक रूप में मजबूत और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर देने के लिए वनोपज सग्रहण के लिए नीतियां बनाई गई है।