रायपुर,03 नवम्बर।छत्तीसगढ़ के कृषि विभाग ने किसानों को रबी मौसम में बीज तथा उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की है।
कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में विभिन्न किस्मों के अनाज एवं दलहनी फसलों का 48047 क्विंटल बीज का भण्डारण के विरूद्ध अब तक 8949 क्विंटल बीज तथा 3 लाख 21 हजार 193 टन उर्वरक भण्डारण के विरूद्ध 38821 मीट्रिक टन उर्वरक का उठाव किसानों द्वारा किया जा चुका है।
विभाग के अनुसार प्रदेश में अनाज फसलों के 4 लाख 20 हजार हेक्टेयर के विरूद्ध 3020 हेक्टेयर में बोनी की जा चुकी है। दलहनी फसलों के प्रस्तावित क्षेत्र 894000 हेेक्टेयर के विरूद्ध 130410 हेक्टेयर में तथा तिलहनी फसलों के प्रस्तावित क्षेत्र 281000 हेक्टेयर के विरूद्ध 19300 हेक्टेयर में बोनी हो चुकी है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India