Saturday , September 21 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ की मरवाही सीट पर 77 प्रतिशत से अधिक मतदान

छत्तीसगढ़ की मरवाही सीट पर 77 प्रतिशत से अधिक मतदान

रायपुर 03 नवम्बर।छत्तीसगढ़ की मरवाही विधानसभा सीट पर कड़े सुरक्षा प्रबन्धों के बीच मतदान शान्तिपूर्ण सम्पन्न हो गया।शाम छह बजे तक 77.25 प्रतिशत मतदान हुआ है।

राज्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मतदान शान्तिपूर्ण सम्पन्न हो गया।मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ था और शाम छह बजे समाप्त हो गया।शुरूआती घंटों में मतदान की गति धीमी थी,लेकिन बार में इसमें तेजी आ गई।मतदान में पुरूषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं ने अधिक उत्साह से हिस्सा लिया।शाम छह बजे तक 77.25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।मतदान टीमों के वापस आने पर इन आकड़ों में परिवर्तन हो सकता है।

विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए 286 मतदान केन्द्र बनाए गए थे।कुल 29 मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग करवाई गई।क्षेत्र के सर्वाधित मतदाता वाले मतदान केन्द्र जोगीसार में 72.89 तथा सबसे कम मतदाता वाले मतदान केन्द्र खमली खुर्द में 93.84 प्रतिशत मतदान हुआ।मतदान के दौरान लगभग एक दर्जन ईवीएम मशीने खराब हुई,जिन्हे बदल दिया गया।

इस सीट पर उप चुनाव जनता कांग्रेस सुप्रीमों पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के कारण करवाना पड़ा।इस सीट पर जनता कांग्रेस का कोई उम्मीदवार मैदान में नही है,इस कारण सीधा मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस एवं मुख्य विपक्षी दल भाजपा के बीच हैं।जनता कांग्रेस ने तीन दिन पूर्व भाजपा को समर्थन दे दिया है,जिससे चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है।