रायपुर 17 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल द्वारा अटल स्मारक निर्माण हेतु प्रदेश के गांव-गांव के पवित्र स्थान से लाई गई मिट्टी रखी हुई कलश को अटल अस्थि कलश बताने का भ्रामक प्रचार करने एवं भाजपा कार्यालय पहुंचकर उपद्रव करने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नरेश गुप्ता, भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस को शिकायत में बताया कि कल 16 अक्टूबर को दोपहर दो बजे कांग्रेस नेत्री करुणा शुक्ला, श्रीमती किरणमयी नायक, भूपेश बघेल, रुचिर गर्ग, शैलेश नितिन त्रिवेदी, धनंजय सिंह सहित 60-70 कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा कार्यालय में धावा बोल दिया एवं भीड़ द्वारा भाजपा कार्यालय में आग लगा दो, गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दो कहते हुए वहां मौजूद पदाधिकारियों के लिए अश्लील शब्दों का उपयोग किया।
प्रतिनिधि मंडल में भाजपा नेता छगन मूंदड़ा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू ,संजय श्रीवास्तव, अनुराग अग्रवाल एवं गौरी शंकर श्रीवास शामिल थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India