कोलकाता 12नवम्बर।कई क्रिकेटरों की आलोचना का सामना कर रहे महेंद्र सिंह धोनी को पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने आलोचना की बजाय सलाह दी हैं कि वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के प्रति ‘अलग’ रवैया अपनाएं।
श्री गांगुली ने आज कहा कि धोनी का एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की तुलना में टी-20 अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं है।उन्होने कहा कि कप्तान विनोद कोहली एवं टीम प्रबन्धन को उनसे इस बारे में बात करना चाहिए।धोनी में काफी क्षमता है,अगर वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय के प्रति रवैया बदलते है तो वह फिर सफल हो सकते है।
उन्होने कहा कि..मुझे लगता है कि धोनी को एक दिवसीय क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहिए,लेकिन उसे टी-20 अंतरराष्ट्रीय अलग तरह से खेलना होगा..।दरअसल टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के धोनी के प्रदर्शन को लेकर वीवीएस लक्ष्मण और अजित अगरकर सहित कुछ पूर्व क्रिकेटर हाल में धोनी के टी-20 भविष्य पर सवाल उठा चुके हैं।