रायपुर 05 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वन्य प्राणी सप्ताह के दौरान आज नवा रायपुर स्थित नंदनवन जंगल सफारी में चिड़ियाघर (जू) का लोकार्पण किया।
श्री बघेल द्वारा उद्घाटित जंगल सफारी चिड़ियाघर में वन्य प्राणियों के लिए कुल 37 बाड़े होंगे। लगभग 50 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित किए जा रहे इस चिड़ियाघर में अभी 11 बाड़े बनाए गए हैं। चिड़ियाघर में प्राकृतिक परिवेश में दो व्हाइट टाइगर, 4 लायन, 2 रायल बंगाल टाइगर, 2 लेपर्ड, 2 हिमालयन बियर, 2 हिप्पोपोटेमस, 2 घड़ियाल, 20 ताजे पानी में पाए जाने वाले कछुए, 4 बेंगाल मॉनिटर लिजार्ड, 13 स्टार कछुए, 8 क्रोकोडायल अलग-अलग बाड़े में रखे गए हैं।
उन्होने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार वन्य प्राणियों और वनों के संरक्षण तथा संवर्धन के लिए दृढ़ संकल्पित है। वन विभाग द्वारा विकसित जंगल सफारी और चिड़ियाघर देश में अनूठा है।भविष्य में यहां और भी नए वन्य प्राणी आएंगे। वन्य प्राणियों के लिए सुविधाएं विकसित की जाएंगी।यहां आने वाले पर्यटकों के लिए भी अच्छी व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री ने सफारी जू में अलग-अलग वन्य प्राणियों के लिए बनाए गए बाड़ों का भी लोकार्पण किया।
वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, नगरीय विकास मंत्री डॉ. शिव डहरिया, विधायक सर्वश्री धनेन्द्र साहू, श्री कुलदीप जुनेजा, पूर्व विधायक श्री चुन्नी लाल साहू, अपर मुख्य सचिव श्री आर. पी. मंडल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) श्री अतुल कुमार शुक्ला सहित विभागीय अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India