Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / देश में कोरोना संक्रमित मरीजो के ठीक होने की दर में और सुधार- हर्षवर्धन

देश में कोरोना संक्रमित मरीजो के ठीक होने की दर में और सुधार- हर्षवर्धन

नई दिल्ली 27 अप्रैल।देश में कोविड -19  रोगियों के ठीक होने की दर में सुधार हुआ है और यह करीब 22 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के ट्रॉमा सेंटर का दौरा करने के बाद पत्रकारो को यह जानकारी देते हुए कहा कि इस समय  वैश्विक स्तर पर सात प्रतिशत की तुलना में देश में कोविड के रोगियों की मृत्यु दर केवल 3.1 प्रतिशत है।

उन्होने कहा कि देश के 283 जिलों में किसी भी कोविड-19 मामलों की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। वेंटिलेटर, ऑक्सीजन की आपूर्ति और आईसीयू बेड की उपलब्‍धता पर उऩ्होने कहा कि आईसीयू में केवल 2.17 प्रतिशत रोगियों को भर्ती किया गया है, इसमें भी 1.29 प्रतिशत रोगियों को ही ऑक्सीजन की आवश्यकता है।

डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि दो लाख से ज्‍यादा बेड और इसी प्रकार से बहुत बड़ी संख्‍या में आईसीयू के बेड इनका इंतजाम सारे देश के अंदर सरकार ने किया है। पर्याप्‍त मात्रा में पीपीई किट्स, एन 95 मास्‍क और वेंटीलेटर की व्‍यव्‍स्‍था की है।