Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में 8 विकेट से दी शिकस्त

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में 8 विकेट से दी शिकस्त

मेलबर्न 29 दिसम्बर।भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में 8 विकेट से हरा दिया है। इस जीत से भारत ने 4 टेस्ट मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली है।

भारतीय टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने पहली पारी में 112 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में नाबाद 27 रन की पारी खेली। रहाणे ने अब तक तीन टेस्ट में कप्तानी की है और तीनों में जीत हासिल की। ऐसा करने वाले वे महेन्द्र सिंह धोनी के बाद दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं।

टेस्ट श्रृंखला का तीसरा मैच सात जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।