Thursday , October 31 2024
Home / MainSlide / सुरक्षा बलों ने लश्करे तैयबा के दो आंतकवादियों को किया गिरफ्तार

सुरक्षा बलों ने लश्करे तैयबा के दो आंतकवादियों को किया गिरफ्तार

जम्मू 04 फरवरी।जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान में प्रशिक्षित लश्करे तैयबा के दो आंतकवादियों को गिरफ्तार किया है।

राज्य के पुलिस महानिदेशक एस.पी. वैद ने बताया कि ये आतंकवादी कश्मीर घाटी में आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए पाकिस्तानी वीजा पर हथियारों के प्रशिक्षण के लिए पाकिस्तान गए थे। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान से वाघा-अटारी सीमा के रास्ते लौटने के बाद अपने आतंकवादी गुट तक फिर पहुंचने से पहले इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होने बताया कि बारामूला पुलिस के पास इन्फॉरमेशन थी कि कुछ लड़कों को वैलिड वीजा देकर पाकिस्तान लिया जाता है और ट्रेनिंग दी जाती है हाथ के हाथ। और फिर उनको वापस बाघा बॉर्डर से भेजा जाता है तो इस तरह दो लड़कों को हमने अरेस्ट किया है।

उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग कैम्प में बहुत सारे बच्चे हैं और इतने छोटे भी हैं जो दस साल की उमर के हैं। इस बार उनका एक इरादा भी था कि यदि हिन्दुस्तान में बर्बादी करने के लिए कश्मीर में और हिन्दुस्तान में क्या-क्या उनके नापाक इरादे हैं।