Friday , April 26 2024
Home / MainSlide / देश में कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास हुआ छह राज्यों में

देश में कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास हुआ छह राज्यों में

नई दिल्ली 29 दिसम्बर। देश में कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्‍यास असम, आंध्र प्रदेश, पंजाब और गुजरात राज्‍यों में सफलतापूर्वक किया गया है।

दो दिन का यह पूर्वाभ्‍यास आंध्र प्रदेश के कृष्‍णा जिले, गुजरात के राजकोट और गांधीनगर, पंजाब के लुधियाना और शहीद भगतसिंह नगर जिलों तथा असम के सोनितपुर और नलवाडी जिलों में किया गया।इस पूर्वाभ्‍यास का उद्देश्‍य टीकाकरण के दौरान सामने आने वाली चुनौतियों का पता लगाना और योजना में अपेक्षित परिवर्तन करना है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि जिला प्रशासन ने पूर्वाभ्‍यास के दौरान विभिन्‍न कामों के लिए विशेष दलों का गठन किया और लाभार्थियों के आंकडे, टीके के आंबटन और टीकाकरण के काम में लगे कर्मचारियों और टीका दिए जाने वाले लोगों के बीच संपर्क की व्‍यवस्‍था की। मंत्रालय ने बताया कि इस पूर्वाभ्‍यास से विभिन्‍न स्‍तरों पर कार्यक्रम प्रबंधकों को आवश्‍यक अनुभव उपलब्‍ध होगा। पूर्वाभ्‍यास के दौरान मिली जानकारी और सुझाव राज्यों और केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय को उपलब्‍ध कराए जाएंगे।