Tuesday , February 25 2025
Home / MainSlide / रमन और भाजपा धान खरीद रोकने का कर रहे हैं षड्यंत्र -कांग्रेस

रमन और भाजपा धान खरीद रोकने का कर रहे हैं षड्यंत्र -कांग्रेस

रायपुर 05 जनवरी।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह और भारतीय जनता पार्टी पर राज्य सरकार द्वारा की जा रही धान खरीद को रोकने का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया हैं।

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने आज यहां जारी बयान में कहा कि डा.रमन सिंह  राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों को मिल रही सहायता को धान के बोनस के रूप में प्रस्तुत कर केंद्र को गुमराह कर रहे हैं।छत्तीसगढ़ भाजपा के नेताओ के दबाव के कारण ही केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ से लिये जाने वाले केन्द्रीय पूल के चावल में कटौती कर दिया है।

उन्होने भारतीय जनता पार्टी के नेताओ से पूछा कि केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के केन्द्रीय पूल के कोटे में की गई कटौती पर उनका क्या मत है? भाजपा नेता मोदी सरकार के कदम से सहमत है या नही ?भाजपा नेता बताए कि राज्य में किसानों के लिए चलाई जा रही राजीव गांधी किसान न्याय योजना में किसानों को मिल रही 10000 रु प्रति एकड़ की सहायता का भाजपा विरोध क्यो कर रही है ?