Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / कोविड के सक्रिय और नये मामलों की संख्या में लगातार गिरावट

कोविड के सक्रिय और नये मामलों की संख्या में लगातार गिरावट

नई दिल्ली 14 जून।देश में कोविड के सक्रिय और नये मामलों की संख्‍या में लगातार गिरावट आ रही है। पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन रोगियों की संख्‍या में 50 हजार की कमी आई है और इस समय देश में कोविड के 9 लाख 73 हजार मरीज हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोविड के मामलों में दैनिक और साप्‍ताहिक दर में भी गिरावट हुई है। इस समय साप्‍ताहिक दर 4.54 और दैनिक दर 4.72 प्रतिशत है। स्‍वस्‍थ होने की दर 95.43 प्रतिशत है। अब तक दो करोड़ 81 लाख से अधिक रोगी ठीक हो चुके हैं।

मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 70 हजार 421 नये मामले दर्ज किए गए।इस दौरान 3921 लोगों की मौत हुई। अब तक तीन लाख 74 हजार से अधिक लोगों की कोविड से मृत्‍यु हुई है। भारतीय चिकित्‍सा अनुसंधान परिषद ने बताया है कि कल 14 लाख 92 हजार नमूनों की जांच की गई। अब तक 37 करोड़ 96 लाख से अधिक कोविड जांच की जा चुकी हैं।