Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / भूपेश कल राजिम, मोतिमपुर-मुंगेली और बिलासपुर के दौरे पर

भूपेश कल राजिम, मोतिमपुर-मुंगेली और बिलासपुर के दौरे पर

रायपुर 06 जनवरी।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 07 जनवरी को गरियाबंद जिले के राजिम, मुंगेली जिले के मोतिमपुर(सरगांव) में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद बिलासपुर भी जाएंगे।

निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार श्री बघेल पूर्वान्ह 11.30 बजे रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 12 बजे गरियाबंद जिले के राजिम पहंुचेंगे और वहां प्रदेश स्तरीय भक्त राजिम माता जयंती महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री बघेल दोपहर 2 बजे मुंगेली जिले के मोतिमपुर(सरगांव) पहुंचकर अखण्ड नवधा रामायण समारोह में शामिल होंगे।

श्री बघेल अपरान्ह 3.30 बजे बिलासपुर जिले के उसलापुर स्थित जैन इंटरनेशनल स्कूल मैदान हेलीपेड पहुंचेंगे और वहां स्थानीय कार्यक्रम के बाद शाम 6.45 बजे कार द्वारा रायपुर लौटेंगे।