वाशिंगटन 07 जनवरी।अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के समर्थकों ने कल रात कैपिटल बिल्डिंग पर धावा बोल दिया। उसके बाद वाशिंगटन डीसी में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
ट्रंप समर्थकों ने कल रात कैपिटल बिल्डिंग पर उस समय धावा बोला जिस समय अमरीकी संसद में नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को चुनाव में विजेता प्रमाणित करने पर बहस हो रही थी। प्रदर्शनकारियों ने कैपिटल बिल्डिंग में घुसने की कोशिश की। ट्रम्प ने अपने समर्थकों से हिंसा छोड़ कर घर जाने का आग्रह किया, लेकिन वे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में धांधली की बात बार-बार दोहराते रहे।
इससे पहले, डेमोक्रेट ने जॉर्जिया में सीनेट की दो सीटें जीत लीं जिसके बाद सीनेट में उनका बहुमत हो गया।डेमोक्रेट राफेल वार्नॉक और जॉन ओसॉफ ने रिपब्लिकन को हराकर सीनेट की सीटें जीतीं।