छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने महासमुंद स्थित 9M इंडिया लिमिटेड द्वारा सप्लाई की गई पैरासिटामोल दवा की खेप में गंभीर खामियां पाए जाने पर कंपनी को नोटिस जारी किया है।
छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने महासमुंद स्थित 9M इंडिया लिमिटेड द्वारा सप्लाई की गई पैरासिटामोल दवा की खेप में गंभीर खामियां पाए जाने पर कंपनी को नोटिस जारी किया है।
निगम के दवा गोदामों और स्वास्थ्य इकाइयों से शिकायत मिलने के बाद वर्ष 2024 में निर्मित 500 एमजी और 650 एमजी टैबलेट की खेपों की जांच कराई गई। रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि इन बैचों की दवाओं की गुणवत्ता में कमी है और गोलियों पर काले धब्बे पाए गए हैं, जो मानव उपयोग के लिए उपयुक्त नहीं हैं।
CGMSCL ने आदेश जारी करते हुए कंपनी को निर्देश दिया है कि वह सभी संदिग्ध बैच तत्काल गोदामों और स्वास्थ्य संस्थाओं से वापस ले और उनकी जगह गुणवत्तापूर्ण नई खेप उपलब्ध कराए।
निगम ने स्पष्ट किया है कि यदि कंपनी ने तय शर्तों का पालन नहीं किया, तो निविदा नियमों के अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी और इसकी पूरी जिम्मेदारी कंपनी की होगी।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					