नई दिल्ली 10 जनवरी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बातचीत करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार बातचीत के दौरान मुख्य रूप से कोविड की स्थिति तथा कोविड टीकाकरण शुरू करने के बारे में विचार-विमर्श होगा।प्रधानमंत्री ने कल उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के बाद देश में 16 जनवरी से कोविड टीकाकरण अभियान शुरू करने की घोषणा की थी।
देश के औषधि महानियंत्रक ने भारत में निर्मित कोविशील्ड और कोवैक्सीन टीके के आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति दे दी है। इन टीकों की सुरक्षा और प्रभाव के मूल्यांकन के बाद यह निर्णय किया गया है।
यह वैक्सीन सबसे पहले लगभग तीन करोड़ स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को लगाई जाएगी।इसके बाद 50 वर्ष से अधिक की आयु के व्यक्तियों और इससे कम आयु तथा गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को यह टीका दिया जाएगा। ऐसे लोगों की संख्या लगभग 27 करोड़ है।