 तिरूवंतपुरम 12 अक्टूबर।केरल सरकार ने सौर ऊर्जा घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी और अन्य के खिलाफ आपराधिक और सतर्कता जांच शुरू करने का आदेश दिया है।
तिरूवंतपुरम 12 अक्टूबर।केरल सरकार ने सौर ऊर्जा घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी और अन्य के खिलाफ आपराधिक और सतर्कता जांच शुरू करने का आदेश दिया है।
मुख्यमंत्री पिनाराइ विजयन ने कल यहां संवाददाता सम्मेलन में इस फैसले की घोषणा की। न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) जी. शिवाराजन की अध्यक्षता में गठित सौर ऊर्जा घोटाला जांच आयोग की रिपोर्ट की सिफारिशों के आधार पर यह फैसला लिया गया है।
सौर ऊर्जा घोटाला मामले में केरल की सौर ऊर्जा कंपनी टीम सोलर शामिल है जिसने राजनीतिक संबंधों का फायदा उठाकर कई प्रभावी लोगों को व्यवसाय में सहयोगी बनाने का लालच देकर या उनके लिए सौर ऊर्जा इकाइयां लगाने की पेशकश कर अग्रिम भुगतान लेकर 70 करोड़ रुपए का चूना लगाया।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					