रायपुर 16 जनवरी।छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ ने कोरिया जिले के सेवानिवृत अपर कलेक्टर एडमंड लकड़ा की गिरफ्तारी की निन्दा की है।
संघ के महासचिव संदीप अग्रवाल ने आज यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि संघ की हुई बैठक में गिरफ्तारी के खिलाफ निन्दा प्रस्ताव पारित किया और इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री,मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक से मिलने का निर्णय लिया गया।बैठक में संघ की कार्यसमिति का पुनर्गठन किया गया, जिसमें संयुक्त कलेक्टर रायपुर संदीप अग्रवाल को संघ का महासचिव बनाया गया एवं राज्य आवंटित बैच के अनुसार बैच समन्वयक बनाए गए।
बैठक में सेवानिवृत राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को सम्मानित करते हुए उन्हे विदाई दी गई और 2019 एवं 2020 बैच के अधिकारियों का स्वागत करते हुए उन्हे संघ में शामिल किया गया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India