Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में 5592 हेल्थ केयर वर्कर को लगे कोरोना के टीके

छत्तीसगढ़ में 5592 हेल्थ केयर वर्कर को लगे कोरोना के टीके

रायपुर 16 जनवरी।कोरोना टीकाकरण के आज से शुरू हुए देशव्यापी अभियान में छत्तीसगढ़ में 5592 हेल्थ केयर वर्कर को कोरोना के टीके लगाए गए।

रायपुर स्थित पं.जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सालय में कार्यरत सफाई कर्मी श्रीमती तुलसा तांडी को पहला टीका लगाया गया। इसके बाद प्रसिद्ध चिकित्सक डा.ए टी दाबके, मेकाहारा के अधीक्षक डा.विनीत जैन ,पद्मश्री डा.पुखराज बाफना को राजनांदगांव में ,डा.टी के तुर्रें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी धमतरी को भी आज पहले दिन टीका लगाया गया। टीका लगने के आधे घंटे तक सभी को निगरानी कक्ष में रखा गया।जिन लोगो को टीका लगाया उनमें से किसी ने भी किसी परेशानी की शिकायत नही की।

राज्य में 9135 शेडयूल्ड स्वास्थ्य कर्मियों के विरू़द्ध 5592 हेल्थ केयर वर्कर को टीका लगाया गया है।राज्य में पहले चरण में 2.67 लाख हेल्थ केयर वर्कर को  टीका लगाया जाएगा। वैक्सीनेशन के लांच के लिए 97 वैक्सीनेशन साइट बनाए गए हैं।

छत्तीसगढ़ को भारत सरकार द्वारा पहली खेप में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ‘कोविशील्ड’ के तीन लाख 23 हजार टीके उपलब्ध कराए गए हैं।ये टीके आईसीएमआर द्वारा प्रमाणित हैं। इन सबकी जानकारी कोविन पोर्टल में एंट्री की गई है।