Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / देश में लगभग साढ़े दस लाख लोगों को दी गई कोविड वैक्सीन

देश में लगभग साढ़े दस लाख लोगों को दी गई कोविड वैक्सीन

नई दिल्ली 22 जनवरी।देश में अब तक दस लाख 43500 से अधिक लोगों को कोविड वैक्‍सीन दी जा चुकी है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि देश में टीकाकरण अभियान शुरू होने के छह दिन के अंदर ही 10 लाख से अधिक स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों को कोविड टीके लगाये जा चुके हैं।

इस बीच,देश में कोविड से स्‍वस्‍थ होने की दर 96.78 प्रतिशत हो गई है। कल 18 हजार से अधिक संक्रमित व्‍यक्ति ठीक हुए।अब तक एक करोड़ दो लाख से अधिक रोगी स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। इस समय देश में एक लाख 88 हजार से अधिक मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कुल संक्रमित लोगों का केवल 1.78 प्रतिशत है।

कल 14 हजार 545 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके साथ ही कुल संक्रमित लोगों की संख्‍या एक करोड छह लाख 25 हजार से अधिक हो गई। कल 163 लोगों की मृत्‍यु हुई। अब तक कोविड से एक लाख 53 हजार 32 लोगों की मृत्‍यु हो चुकी है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार कल आठ लाख से अधिक कोविड जांच की गई। अब तक 19 करोड़ से अधिक जांच की जा चुकी हैं।