Saturday , April 27 2024
Home / MainSlide / हिमाचल प्रदेश में कल होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी

हिमाचल प्रदेश में कल होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी

शिमला 08 नवम्बर।हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कल होने वाले मतदान की सभी तैयारियां कर ली गई हैं।

यह पहला ऐसा राज्‍य है जहां सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम के साथ मतदाता पुष्टि पर्ची का इस्‍तेमाल किया जायेगा।महत्‍वपूर्ण मतदान केन्‍द्रों पर अतिरिक्‍त पुलिस बल तैनात किए गए हैं।

राज्य भर में 37 हजार से अधिक चुनाव कर्मचारियों ने 50 लाख से ज्यादा मतदाताओं के लिए सात हजार पांच सौ 25 मतदान केंद्र स्थापित कर दिए हैं। निर्वाचन विभाग ने नौ सौ 83 मतदान केंद्रों की पहचान संवेदनशील, जबकि तीन सौ 99 की अतिसंवेदनशील के रूप में की है।

भरमौर के पांगी, बैजनाथ के बड़ा भंगाल और रोहरू निर्वाचन क्षेत्र के डोडरा कवार जैसे दूरदराज इलाकों में भी मतदान पार्टियां पहुंच गई हैं। किन्नौर जनजातीय आरक्षित विधानसभा क्षेत्र में का मतदान केंद्र में केवल छह ही मतदाता हैं। कांगड़ा जिले में धर्मशाला निर्वाचन क्षेत्र के दो मतदान केंद्र पूरी तरह दिव्यांग अधिकारियों द्वारा संभाले जाएंगे।