Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / अग्रिम पंक्ति के 37 लाख से अधिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को लगा टीका

अग्रिम पंक्ति के 37 लाख से अधिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को लगा टीका

नई दिल्ली 30 जनवरी।केन्द्र सरकार ने कहा है कि देशव्‍यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान में अब तक अग्रिम पंक्ति के 37 लाख से अधिक स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ताओं को टीका लग चुका है।

स्‍वास्‍थ्‍य सचिव राजेश भूषण ने आज राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोविड टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्‍होंने राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कोविड वैक्‍सीन के लाभार्थियों का प्रतिशत बढ़ाने की सलाह दी। उन्‍होंने कहा कि कई राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अपने प्रदर्शन में सुधार लाने की जरूरत है। उन्‍होंने कहा कि प्रत्‍येक सत्र में टीकाकरण की औसत संख्‍या में सुधार की व्‍यापक संभावनाएं हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य सचिव ने कहा कि कोविड-19 वैक्‍सीन पर्याप्‍त मात्रा में उपलब्‍ध है और कोविन की तकनीकी खामियां दूर कर ली गई है।उन्होने राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों को राज्‍य, जिला और प्रखंड स्‍तर के कार्यबलों की नियमित समीक्षा बैठक सुनिश्चित करने की सलाह दी। इन्‍हें वैक्‍सीन के लाभार्थियों को जाने से पहले टीकाकरण प्रमाण-पत्र देने के लिए भी आवश्‍यक कदम उठाने को कहा गया।