नई दिल्ली 31 जनवरी।देशभर में राष्ट्रीय पोलियो टीकाकारण अभियान के तहत लगभग 89 लाख बच्चों को पोलियो से बचाव की खुराक पिलाई गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि सात लाख केंद्रों पर टीकाकरण किया गया। आज राष्ट्रीय पोलियो प्रतिरक्षण दिवस है, जिसे पोलियो रविवार के रूप में भी जाना जाता है। पांच साल से कम उम्र के वे बच्चे जो इन केंद्रों पर पोलियो से बचाव की खुराक नहीं ले सके, उसके लिए अगले दो से पांच दिनों में घर-घर निगरानी की जाएगी।
प्रवक्ता ने कहा कि हर बच्चे तक यह जीवन रक्षक दवा पहुंचाने के लिए विभिन्न बस टर्मिनल, रेलवे स्टेशन पर टीकाकरण दल भी तैनात किए गए। भारत पिछले एक दशक से पोलियो से मुक्त है, पोलियो वायरस के आखिरी मामले की रिपोर्ट 13 जनवरी 11 को सामने आई थी।