स्कूल से घर लौटते समय दो छात्र तेज तूफान से टूटे पेड़ के नीचे दब गए। इससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उनके आगे-पीछे चल रहे अन्य छात्रों ने भागकर जान बचाई।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने शवों को बमुश्किल बाहर निकाला। शव काफी क्षत विक्षत होने के कारण पोस्टमार्टम मौके पर ही कराया गया। इस घटना के बाद से गांव में मातम छा गया।
यह दर्दनाक हादसा शनिवार को भिलंगना ब्लॉक में पिलखी के नैल गांव के पास हुआ। राजकीय इंटर कॉलजे घुमेटीधार में दोपहर करीब ढाई बजे छुट्टी होने के बाद छात्र पैदल घर लौट रहे थे। जब वह गांव से करीब 200 मीटर दूर थे तभी बारिश होने लगी।
इस दौरान तेज तूफान के कारण एक चीड़ का पेड़ उखड़ कर उनके ऊपर गिर गया। भारी-भरकम पेड़ के नीचे दबने से कक्षा 10 में पढ़ रहा नैल पिलखी गांव का आरव बिष्ट (16) और कक्षा नौ में पढ़ रही नैल गांव की मानसी (14) की मौके पर ही मौत हो गई। आगे-पीछे चल रहे अन्य छात्रों ने भागकर जान बचाई। उन्होंने परिजनों को घटना की जानकारी दी।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पेड़ के नीचे दबे शव बाहर निकालने का प्रयास किया। इस बीच सूचना पाकर पुलिस और एसडीआरएफ भी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने काफी मशक्कत कर दोनों के शव बाहर निकाले।
थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि शवों की खराब हालात देख ग्रामीणों की मांग पर मौके पर ही पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपे गए। आरव के पिता देहरादून के होटल में और मानसी के पिता गुजरात में नौकरी करते हैं। इस घटना की जानकारी उन्हें दे दी गई है। दो बच्चों की मौत से नैल गांव में माहौल गमगीन हो गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India